कई
बार आपने अनुभव किया होगा कि मोबाइल में इन्टरनेट पर जब हम कुछ सर्च कर रहे है और
हम कोई वेबसाईट या कोई ब्लॉग देख रहे है
तो बिच में या साइड में कोई जाहेरात दिखाई देती है या आ जाती है,जो
हमारे लिए उपयोगी नहीं है |गलती
से भी उस पर क्लिक हो गया तो कुछ और ही फ़ाइल या सोफ्टवेर डाउनलोड हो जाएगा |इस
प्रकार सेकई बार वाइरस भी इसमे आ सकते है जो हमारे मोबाइल की महत्वपूर्ण फ़ाइल को या कुछ फंक्शन को नुकसान कर सकती है |तो
यदि आप इस एडवर्टाइझ को बंद करना चाहे तो कर सकते है,एक
बार एक सेटिंग्स करने से फिर कभी भी कोई भी वेबसाईट या ब्लॉग पर कोई भी एडवर्टाइझ
नहीं आएगी और आप आराम से देख सकेंगे | यह
कैसे करेंगे ? तो
देखिये यह वीडियो