SBI Mobile Banking क्या है ? इससे क्या
फायदा? तो जान लीजिये कि इससे आप अपने एकाउंट्स में से 24 घंटे किसी भी वक्त किसी
के भी खाते में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है,बेंक जाने की जरुरत नहीं | आप अपने या
किसी के भी मोबाइल का रिचार्ज कर सकते है |डिश टीवी का रिचार्ज कर सकते है | अपने
खाते का बेलेंस या मिनी स्टेटमेंट देख सकते है |चेक बुक रिक्वेस्ट भेज सकते है |सबसे
बड़ी बात यह है कि इसे चालू करने के लिए बेंक जाने की भी जरुरत नहीं है |घर बैठे कर
सकते है |तो अब क्या आप SBI Mobile Banking चालू करना चाहते है ? ?मगर कैसे करते है ? यह पता
नहीं है तो देखिये गुजराती में बना यह वीडियो | पसंद
आये तो अपने मित्रो को भी शेर कीजिये
हर नए वीडियो की जानकारी अपने इमेइल पर पाने के लिए
यूट्यूब पर Subscribe कीजिये | SBi Mobile banking का Next Video के लिए देखते रहिये | हर रोज एक नया वीडियो मिलेगा |