બી.એલ.ઓ..ને હવે ૫૦૦૦/-મળશે.
बी.एल.ओ. को मिलेगा 5000/-
। चुनावी कार्यों में लगने वाले बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) का पारिश्रमिक 3000
से बढ़ाकर 5000
रुपये कर दिया गया
है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को आदेश भेज दिया है। इसके बाद अब
बीएलओ को 5000 रुपये सालाना पारिश्रमिक दिया जाएगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सरकारी
विभागों में कार्यरत कर्मचारियों, शिक्षकों या शिक्षा
मित्रों को बीएलओ बनाया जाता है। इनका मुख्य काम मतदाता सूची तैयार कराने से लेकर मतदाता पर्चियां
बनाकर मतदाताओं को देना होता है। बीएलओ के सहारे ही मतदान
संबंधी अधिकतर काम कराए जाते हैं।