30 Oct 2016

Youtube Video policy &Free music Download

क्या आप Youtube पर वीडियो अपलोड करते है ? तो Youtube की वीडियो पालिसी /नियम और उसके कोपीराईट नियम भी जान लीजिये ,वरना यदि इसमे से किसी भी नियम का आपने भंग किया तो Youtube की तरफ से आपका चेनल बंद कर दिया जाएगा |

क्या आप अपने वीडियो में बेकग्राउंड में कोई म्युझिक रखना चाहते है मगर आप किसी फिल्म का या किसी आल्बम का म्युझिक तो ले नहीं सकते यदि एसा किया तो आपको कोपीराईट का नोटिस मिलेगा और एसी 3 नोटिस मिलने पर आपका चेनल बंद किया जाएगा तो इस समस्या का उपाय यह है कि युट्युब ने कोपीराईट फ्री म्युझिक Audio Library रखी है जिसमे से आप कोई भी म्युझिक ले सकते है और अपने वीडियो में रख सकते है आपको कोपीराईट का नोटिस नहीं मिलेगा -ऐसे म्युझिक कहा मिलेंगे ?कैसे डाउनलोड करेंगे ?जानने के लिए देखिये
Share This
Previous Post
Next Post